सेवक से रम्पू तक बन रहे रेल प्रोजेक्ट के तहत कालिमपोंग जिला के रक्पू के नजदीक मामखोला में आज तड़के सुबह भीषण बारिश के वजह से पहाड़ के बड़े-बड़े पत्थरों गिरने से प्रोजेक्ट का कैंप पूरी तरह से पहाड़ी पानी के साथ बह गया। इसमें 8 श्रमिक पानी में बह गए। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को बचाने में कामयाब रहे और उनको सिक्किम और कालिमपोंग के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत कालिमपोंग जिला अस्पताल में हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को सिक्किम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी भी 5 लोग लापता हैं। आईए हम दिखाते हैं आपको मामखोला इलाके की तस्वीरें जहां पर युद्ध स्तर पर प्रशासन की ओर से राहत कार्य किया जा रहा है। लापता 5 लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम को नदी में उतारा गया है ।देखिए प्रशासन के लोग इलाके में राहत कार्य में जुटे हैं। किस प्रकार बारिश से तबाही हुई है इसका दृश्य भी देखा जा सकता है। रात भर भीषण बारिश होने की वजह से रेलवे का जो प्रोजेक्ट था उस इलाके में व्यापक लैंडस्लाइड और पहाड़ से भारी मात्रा में पानी के वजह से यह घटना घटी है। देख लेते हैं प्रोजेक्ट के इलाके मे कितना नुकसान हुआ है। नदी में पुलिस और राहत दल को उतारा गया है। लापता लोगों को ढूंढने के लिए खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया है ।इस घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मची हुई है।