Heavy rain caused a lot of damage from mountain to flat
Heavy rain caused a lot of damage from mountain to flat

3 दिन से हो रही भीषण बारिश के वजह से पहाड़ से लेकर समतल हर जगह जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के वजह से अधिकांश से पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से पहाड़ी नदियां विकराल रूप धारण कर चुकी है और इसके वजह से एक और जहां तीस्ता नदी, महानंदा नदी के विकराल रूप के वजह से इलाके में काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में बालासर नदी के विकराल रूप के वजह से बालासन ब्रिज को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ब्रिज का एक हिस्सा दब गया है और ब्रिज में दरारें आ गई है। खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत के काम में जुट गए हैं। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया उन्होंने बालासन बीज के बारे में क्या कहा आइए सुन लेते हैं।।फिलहाल बालासन पूल के ऊपर से बड़े वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। सिर्फ दो पहिए वाहन और आम लोगों को आने जाने दिया जा रहा है। दार्जिलिंग, कालिमपोंग, कर्सियांग के पहाड़ी इलाकों में कई जगहों से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं। राष्ट्रीय मार्ग 10 के 29 माईल इलाके में भी लैंडस्लाइड के वजह से यातायात व्यवस्था‌ पर असर पड़ा है। जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार लैंडस्लाइड के मलबों को सड़कों से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारी बारिश के वजह से राहत कार्य में काफी दिक्कतें आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here