विभिन्न क्षेत्र में काम करने के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है और इसके वजह से स्वास्थ्य कर्मचारियों को मानसिक तनाव में जीना पड़ता है। इसके साथ ही साथ काफी दिनों से स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगा चुके हैं ।लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है।आज पूरे राज्य के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिला में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों के संयुक्त मंच यार से दक्षिण दिनाजपुर जिला शासक और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि महामारी के इस दौर में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर स्वस्थ कर्मचारी संक्रमित रोगियों के इलाज के साथ ही साथ वैक्सीन देने का भी काम कर रहे हैं।लेकिन उन्हें तमाम सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।