कल से पूरे राज्य में स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे और इसको लेकर स्कूल और कॉलेजों में अंतिम तैयारियां जोरों से चल रही हैं। कोरोना के तमाम नियमों को मानते हुए राज्य में कल से स्कूल खुल जाएंगे। पहले चरण में क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लास शुरू होगी। माल महकमा के सभी स्कूल और कॉलेजों में साफ सफाई का काम अंतिम चरण में है। स्कूल के शिक्षक शिक्षिका ने स्कूलों में जाकर आज पूरी तैयारी का जायजा लिया । सभी स्कूलों पूरी तरह से तैयार हैं। कल से पूरे राज्य में स्कूल खुले जाने को लेकर शिक्षक ,अभिभावक और छात्रों में बहुत खुशी का माहौल है।कल स्कूलों में बच्चों को मास्क पहन के आना होगा और स्कूलों में सनराइज की पूरी व्यवस्था रहेगी।