एक तरफ़ कोरोना संक्रमण चल रहा है तो दूसरी तरफ़ बारिश के मौसम में डेंगू बीमारी का खतरा बढ़ गया है । माल ब्लॉक के उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके के लोगों को डेंगू बीमार से बचाने के उद्देश्य से माल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पी जाना के नेतृत्व में मंगलवार को उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत के उदलाबाड़ी बाजार , हिंदी स्कूल सहित विभिन्न इलाके में जमा पानी में गप्पी मछली छोड़ी गयी ।इस मौके पर उदलाबाड़ी अंचल प्रेसिडेंट सुकांत चौधरी के अलावा स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे।इस बारे में माल ब्लॉक सुपरवाइजर रामकुमार छेत्री ने बताया की बारिश के मौसम में विभिन्न जगहों पर पानी जम जाता है। इस जमे पानी में डेंगू मच्छर पनप जाते है । इसलिये इन जगहों पर गप्पी मछली छोड़ी गयी। क्योंकि गप्पी मछली डेंगू मच्छर को बढ़ने से रोकती है