Grandfather, grandmother and uncle accused of killing a teenager
Grandfather, grandmother and uncle accused of killing a teenager

एक 12 साल के किशोरी की हत्या करने के तुरंत बाद दफना दिए जाने का आरोप लगा है उसके दादा-दादी और काका के खिलाफ लगाए हैं। घटना मालदा जिला के हरिशचंद्रपुर थाना के कोचपुकुर इलाके की है।मृत किशोरी के माता पिता के शिकायत के आधार पर कब्र खोदकर किशोरी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते शुक्रवार सुबह 9:00 बजे के करीब अपनी बड़ी बेटी डॉली खातून को घर पर रखकर ताजखेड़ा और उसके पति शहाबुद्दीन खेत में काम करने के लिए चले गए थे। थोड़ी देर बाद ही शहाबुद्दीन के भाई ने फोन करके बताया कि डॉली की मौत हो गई है। अचानक बेटी की मौत की खबर सुनकर मां-बाप दोनों दौड़े-दौड़े घर गए। मृत किशोरी के दादा, दादी और काका ने बताया कि डॉली ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना के तुरंत बाद ही डोली को दफना दिया गया। डॉली की मौत को लेकर मृत किशोरी के माता-पिता ने मृत किशोरी के दादा, दादी और काका के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। थाना में शिकायत किए जाने के बाद कब्र से किशोरी के शव को निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here