Government program started in Dakshin Dinajpur district
Government program started in Dakshin Dinajpur district

16 अगस्त यानी आज से पूरे राज्य में ममता बनर्जी के प्रेरणा से द्वारे सरकार कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। दक्षिण दिनाजपुर जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम के तहत एक टेबलो बनाया गया है। जिसका उद्घाटन जिला शासक के आयशा रानी ने किया। पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देश के मुताबिक अगस्त महीने के 2 दिन और सितंबर महीने के 2 दिन विभिन्न इलाकों में द्वारे सरकार को लेकर शिविर लगाया जाएगा। जहां आम आदमी अपनी समस्याओं को सरकारी अधिकारियों तक पहुंचा पाएंगे। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार काफी संख्या में गांव के लोग द्वारे सरकार शिविर में भाग लेंगे। बालूरघाट नगरपालिका, गंगारामपुर नगरपालिका और बुनियादपुर नगरपालिका में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here