16 अगस्त यानी आज से पूरे राज्य में ममता बनर्जी के प्रेरणा से द्वारे सरकार कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। दक्षिण दिनाजपुर जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम के तहत एक टेबलो बनाया गया है। जिसका उद्घाटन जिला शासक के आयशा रानी ने किया। पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देश के मुताबिक अगस्त महीने के 2 दिन और सितंबर महीने के 2 दिन विभिन्न इलाकों में द्वारे सरकार को लेकर शिविर लगाया जाएगा। जहां आम आदमी अपनी समस्याओं को सरकारी अधिकारियों तक पहुंचा पाएंगे। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार काफी संख्या में गांव के लोग द्वारे सरकार शिविर में भाग लेंगे। बालूरघाट नगरपालिका, गंगारामपुर नगरपालिका और बुनियादपुर नगरपालिका में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।