राज्य सरकार द्वारा राज्य की जनता को सामाजिक सुरक्षा प्रकल्प के तहत तमाम सुविधाओं को देने के लिए द्वारे सरकार कार्यक्रम शुरू किया गया है। पूरे राज्य के साथ ही साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में भी द्वारे सरकार कार्यक्रम शुरू किया गया। आज 23 नंबर वार्ड के सूर्यनगर प्राथमिक विद्यालय में द्वारे सरकार को लेकर एक शिविर कैंप लगाया गया। वहीं दूसरी ओर ४१ नंबर वार्ड के शिवमंगल विद्यालय में भी एक शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन गौतम देव ने दोनों शिविरों में जाकर निरीक्षण किया। गौतम देव ने बताया कि राज्य सरकार जनता तक पहुंचना चाहती है और जनता के तमाम दिक्कतों का हम समाधान करना चाहते हैं। यही वजह है कि द्वारे सरकार के माध्यम से लोग सीधे सरकार से जुड़ पाएंगे।. आज दोनों वार्डो में लोगों की काफी भीड़ देखी गई।