मैनागुड़ी रेल हादसे में घायल यात्रियों को देखने के लिए उत्तर प्रदेश रेलवे के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता बीते कल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे। उनके साथ जलपाईगुड़ी के सांसद डॉक्टर जयंत राय, कटिहार डिविजन के एडीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। जनरल मैनेजर ने बताया कि घायल सभी यात्री का इलाज चल रहा है। और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जीएम ने बताया कि रेलवे हादसे की जांच चल रही है। बहुत जल्द हमें रिपोर्ट मिल जाएगी । सांसद जयंत राय ने बताया कि सभी घायल व्यक्तियों का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में बहुत अच्छा इलाज चल रहा है।