Gautam Dev launched a campaign against plastic and carry bags in the city
Gautam Dev launched a campaign against plastic and carry bags in the city

सिलीगुड़ी में प्लास्टिक बैग और कैरी बैग के खिलाफ सिलीगुड़ी नगर निगम ने एक बार नहीं,कई बार पाबंदी लगाया है ।लेकिन आज भी शहर में लोग खुलेआम प्लास्टिक बैग और कैरी बैग का प्रयोग कर रहे हैं। शहर के तमाम बाजार में प्लास्टिक बैग और कैरी बैग को देखा जा सकता है। अक्सर देखा गया है कि नगर निगम की ओर से निर्देश जारी तो कर दिए जाते हैं, लेकिन इस पर अमल होता नहीं है। कहीं न कहीं शहर में जो प्लास्टिक बैग और कैरी बैग का जो प्रयोग हो रहा है इसमें नगर निगम की भी उदासीनता है। और यही वजह है कि सिलीगुड़ी के विधान मार्केट बाजार हो या मछली बाजार हो या फुलेश्वरी बाजार हो या फिर हैदरपारा बाजार, हर जगह क्रेता और विक्रेता खुलकर प्लास्टिक का प्रयोग करते हैं। गौतम देव के चेयरमैन बनने के बाद हमने देखा है कि उनके नेतृत्व में शहर में काफी अच्छा काम हो रहा है ।और आज चेयरमैन गौतम देव विधान मार्केट इलाके में कैरी बैग और प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। आप देख सकते हैं कि चेयरमैन गौतम खुद सड़कों पर उतर कर इसकी देखरेख कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि गौतम देव, सब्जी विक्रेता और दुकानदारों से मिल रहे हैं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि प्लास्टिक बैगों कैरी बैग का प्रयोग ना करें। हम आपको बता दें कि प्लास्टिक पर्यावरण के दृष्टिकोण से खतरनाक है। किसी भी शहर में प्लास्टिक का प्रयोग होता है तो वहां प्रदूषण बहुत ज्यादा होता है। शहर के नाले जाम हो जाती है। और इसके वजह से ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से तबाह हो जाता है।शहर में घूमने वाले लावारिस जानवर गाय हो या कुत्ते प्लास्टिक खा लेते हैं और उनकी मौत हो जाती है। ऐसे में पूरे विश्व में प्लास्टिक बैग और कैरी बैग पर पाबंदी लगाने की मांग उठती रही है ।भारत में में कई राज्यों में प्लास्टिक बेकार कैरी बैग पर पाबंदी लगा दिया गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम ने भी इस पर पाबंदी लगा रखा है। लेकिन लोग अभी भी उतने जागरूक नहीं है और यही वजह है कि आज चेयरमैन गौतम देव को खुद सड़कों पर उतरकर प्लास्टिक बैग और कैरी बैग के खिलाफ अभियान चलाना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here