सिलीगुड़ी नगर निगम इन दिनों शहर के तमाम नालों के मरम्मत के काम में जुट गया है।इसके साथ ही साथ शहर के तमाम सड़कों का मरम्मत का काम भी शुरू किया जा रहा है। आज सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन गौतम देव 16 नंबर वार्ड में अरुणोदय संघ क्लब से लेकर बलाई दास से चैटर्जी रोड से सटे नालों के मरम्मत के काम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही साथ 40 लाख की लागत से 17 नंबर वार्ड के रासबिहारी शारणी रास्ते के मरम्मत के काम का भी प्रदर्शन किया। चेयरमैन गौतम देव ने कहा कि शहर के लोगों को बेहतर नागरिक सेवा देना हमारा एकमात्र लक्ष्य है। हम नहीं चाहते हैं कि शहर के लोगों को कोई भी परेशानी उठानी पड़े।