सिलीगुड़ी का दिनबंधु मंच किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सिलीगुड़ी शहर के सांस्कृतिक के साथ दीनबंधु मंच का चोली दामन का रिश्ता है यही वजह है कि राज्य सरकार दीनबंधु मंच को आधुनिक रूप देना चाहती हैं। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन गौतम देव इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को लेकर दीनबंधु मंच का निरीक्षण किया। किस तरह दिन बंधु मंच को नया रूप दिया जा सकता है, इस बारे में विचार विमर्श किया गया। गौरतलब है कि दीनबंधु मंच पर पूरा साल बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।