Gautam Dev arrested a young man to fill up the form with money
Gautam Dev arrested a young man to fill up the form with money

सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन गौतम देव के मौजूदगी में एक युवक को उस समय धरदबोचा गया जब युवक पैसे लेकर लक्ष्मी भंडार फॉर्म फिलिप कर रहा था। घटना आज सुबह सिलीगुड़ी के 40 नंबर वार्ड के शिवमंगल हाई स्कूल की है। गौरतलब है कि आज स्कूल परिसर में द्वारे सरकार शिविर लगाया गया था। इस शिविर में महिलाओं की भीड़ काफी देखी गई। सिविर का निरीक्षण करने नगर निगम के चेयरमैन गौतम दे वहां पहुंचे। गौतम देव ने स्कूल परिसर में पैसे लेकर लक्ष्मी भंडार का फॉर्म फिलप कर रहे एक युवक को पकड़ लिया । इस घटना से गौतम देव काफी नाराज हो गए और खुद ही आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हाथ में सौंप दिया। घटना की खबर मिलते ही भक्तिनगर थाना की पुलिस शिवमंगल हाई स्कूल पहुंच गयी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पैसे लेकर लक्ष्मी भंडार फॉर्म फिलअप का मामला सामने आता रहा है। गौतम देव ने कहा कि इन सब चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here