मालदा के इंग्लिश बाजार थाना इलाके के मादियाघाट इलाके में स्थानीय लोगों ने चोरी करने आए दो चोरों को पकड़ कर सामूहिक पिटाई किए जाने को लेकर इलाके में तनाव फैल गया । खबर मिलते ही इंग्लिश बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल युवकों का नाम शेख जनी और शेख अशराफुल बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात है दोनो युवक मिल्की के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में चोरी के लिए जैसे ही घुसे कि स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि गांव के लोगों ने दोनों युवकों के सामूहिक पिटाई करने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल दोनों युवकों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है