Free Vaccine Arrangement by Kavakhali Government
Free Vaccine Arrangement by Kavakhali Government

वैक्सीन को लेकर हर जगह किल्लत बनी हुई थी और इसे लेकर अव्यवस्था का आलम था। सिलीगुड़ी से सटे कवाखाली इलाके में भी वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी गई। लेकिन आज ठिकनीकाटा के जनकल्याण संघा क्लब परिसर में का कवाखाली उप स्वास्थ्य केंद्र की ओर से इलाके के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के वैक्सीन लगने से इलाके के लोग काफी खुश पाए गए। लोगों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी वैक्सीन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन काफी लोगों को वैक्सीन नहीं मिला। आज यहां पर सरकार की ओर से मुफ्त वेक्शन कैंप लगाया गया है और इससे गांव के लोगों को बहुत फायदा पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here