माल ब्लाक के मानबारी चाय बागान में गोरखा टाक्स फोर्स की ओर से 1 दिन व्यापी मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। गोरखा टास्क फोर्स के सदस्य गणेश राई ने बताया कि चाय बागान के बुजुर्ग लोग अपनी आंखों को दिखाने के लिए अस्पतालों में जाना नहीं चाहते हैं। कोरोना महामारी के डर से भी बुजुर्ग अस्पतालों में जाना नहीं चाहते। यही वजह है कि हमने चाय बागान के लोगों के लिए मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया है। सिलीगुड़ी के आई मित्रा नाम के एक संगठन के मदद से यह कैंप लगाया गया है। आज इस कैंप में एक सौ से ज्यादा बुजुर्गों की आंख की जांच की गई। जिनको चश्मे की जरूरत है उन्हें कम पैसे में चश्मा दिया गया। चाय बागान इलाके में मुफ्त नेत्र जांच शिविर के आयोजन करने से इलाके के लोग बेहद खुश हैं। संगठन के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में और भी इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे।