शुक्रवार की रात गोपनीय सूत्रों के आधार पर फांसीदेवा खाना और कोलकाता एसटीएफ की टीम ने फांसीदेवा ब्लॉक के बिजलीमनी इलाके में अभियान चलाकर 2 किलो हेरोइन और 19 लाख नगरी बरामद किया है। इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों में दो आरोपी अलग राज्य से हैं। कोलकाता एसटीएफ की टीम को गोपनीय सूत्रों के आधार पर पता चला कि इलाके में एक गिरोह दो किलो हेरोइन जिसका बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ है तस्करी करने के फिराक में हैं। एसटीएफ की टीम ने अभियान चलाकर चारों आरोपियों को धरदबोचा। इनमें से दो नागालैंड के रहने वाले हैं और दो मालदा जिला के कालियाचक के रहने वाले है।एसटीएफ की टीम ने ट्रांजिट रिमांड पर चारों आरोपियों को कोलकाता ले गई है। इस गिरोह के साथ सिलीगुड़ी के और भी कोई लोगों शामिल है या नहीं इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी हैं।