Four arrested with heroine of 2 crores and 19 lakhs in cash
Four arrested with heroine of 2 crores and 19 lakhs in cash

शुक्रवार की रात गोपनीय सूत्रों के आधार पर फांसीदेवा खाना और कोलकाता एसटीएफ की टीम ने फांसीदेवा ब्लॉक के बिजलीमनी इलाके में अभियान चलाकर 2 किलो हेरोइन और 19 लाख नगरी बरामद किया है। इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों में दो आरोपी अलग राज्य से हैं। कोलकाता एसटीएफ की टीम को गोपनीय सूत्रों के आधार पर पता चला कि इलाके में एक गिरोह दो किलो हेरोइन जिसका बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ है तस्करी करने के फिराक में हैं। एसटीएफ की टीम ने अभियान चलाकर चारों आरोपियों को धरदबोचा। इनमें से दो नागालैंड के रहने वाले हैं और दो मालदा जिला के कालियाचक के रहने वाले है।एसटीएफ की टीम ने ट्रांजिट रिमांड पर चारों आरोपियों को कोलकाता ले गई है। इस गिरोह के साथ सिलीगुड़ी के और भी कोई लोगों शामिल है या नहीं इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here