For the first time in winter, people enjoyed the fog
For the first time in winter, people enjoyed the fog

ठंड के मौसम का आज पहला आनंद उठाया ओल्ड मालदा के लोगों ने। सुबह से ही पूरा इलाका कुहासे के चादर में ढक गया था और लोगों ने इसका भरपूर लुफ्त उठाया ।पहली बार लोगों को गर्म कपड़े में सड़कों पर देखा गया। ग्रामीण इलाकों में कुहासा जरूरत से ज्यादा देखा गया। लोगों ने आज दिल खोलकर ठंड के मौसम का स्वागत किया। कुहासे के बजह से दूर-दूर तक कुछ भी नहीं दिख रहा था और यही वजह है कि गाड़ी चालकों ने बहुत सावधानी से सड़कों पर गाड़ियां चलाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here