Folk artists landed in the ground for the government program duare sarkar

राज्य सरकार के द्वारे सरकार कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए इन दिनों राज्य का सूचना और संस्कृति के विभाग कमर कस के मैदान में उतर गया है। आम जनता को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए अब लोक कलाकारों को भी मैदान में उतारा गया है। सभी जिलों में सूचना और संस्कृति विभाग की ओर से लोक कलाकारों को लेकर भव्य रैलियां निकाली जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गांव गांव में लोक कलाकार भव्य रैली निकालकर लोगों के बीच विभिन्न योजनाओं के फॉर्म वितरन भी कर रहे हैं। मालदा जिला के शाहपुर इलाके में भी लोक कलाकारों ने भव्य रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। बाउल गीत गाकर लोक कलाकारों ने द्वारे सरकार के संबंध में लोगों को जागरूक किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार लोगों के तमाम सुविधाओं को जानने के लिए गांव से लेकर शहर द्वारे सरकार शिविर लगाकर उनके समस्या का समाधान कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here