बीते कल तूफानगंज अंकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयों ने तूफानगंज के मेंटल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया ।इस मौके पर दमकल विभाग के स्टेशन अधिकारी विनय सरकार और विद्युत विभाग के सर्वे सिस्टम इंजीनियर राकेश मुर्मू मौजूद थे। दमकल विभाग के अधिकारियों ने शहर के और एक नर्सिंग होम का भी दौरा किया। दमकल विभाग के अधिकारी ने अस्पतालों का दौरा करने के बाद बताया कि तूफानगंज मेंटल हॉस्पिटल कोविड अस्पताल है। यहां पर करोना संक्रमित रोगियों का इलाज चलता है ।अहमदाबाद में कोविड अस्पताल में लगी आग में काफी लोगों के मारे जाने के बाद हर जगह आतंक का माहौल है।यही वजह है कि हम भी पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अस्पतालों में कहां कमियां है। उस चीज को हमने देखा है। इसी तरह धीरे-धीरे हम सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम का निरीक्षण करेंगे। ताकि कोई बड़ी घटना ना घटे ।
https://youtu.be/K4_MwxIZwhg