Fire Department officials inspected the hospitals
Fire Department officials inspected the hospitals

बीते कल तूफानगंज अंकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयों ने तूफानगंज के मेंटल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया ।इस मौके पर दमकल विभाग के स्टेशन अधिकारी विनय सरकार और विद्युत विभाग के सर्वे सिस्टम इंजीनियर राकेश मुर्मू मौजूद थे। दमकल विभाग के अधिकारियों ने शहर के और एक नर्सिंग होम का भी दौरा किया। दमकल विभाग के अधिकारी ने अस्पतालों का दौरा करने के बाद बताया कि तूफानगंज मेंटल हॉस्पिटल कोविड अस्पताल है। यहां पर करोना संक्रमित रोगियों का इलाज चलता है ।अहमदाबाद में कोविड अस्पताल में लगी आग में काफी लोगों के मारे जाने के बाद हर जगह आतंक का माहौल है।यही वजह है कि हम भी पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अस्पतालों में कहां कमियां है। उस चीज को हमने देखा है। इसी तरह धीरे-धीरे हम सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम का निरीक्षण करेंगे। ताकि कोई बड़ी घटना ना घटे ।

https://youtu.be/K4_MwxIZwhg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here