Fire breaks out in factory

जमुरिया के औद्योगिक क्षेत्र धसल इलाके में लोहे की कास्टिंग कारखाना ईटीए मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार शाम करीब 5 बजे आग लग गई। इस घटना में, कारखाने के अंदर के कई कीमती सामान और मशीने जलकर राख हो गए, हालांकि उस समय कोई श्रमिक ना होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। घटना की खबर मिलते ही फैक्ट्री के अधिकारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.रानीगंज से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया. कारखाने के अधिकारियों के मुताबिक आग में कई लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया. कारखाने के सौरव सराफ ने कहा कि भीषण आग लगने के दौरान कारखाने में लोग नहीं थे। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते रह गया । दमकल के एक अधिकारी ने कहा कि उनको जैसे ही कारखाने मे आग लगने की खबर मिली तो वह तुरंत आए और घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अबतक पता नही चल पाया । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कारखाने मे हुए नुकसान का अबतक पता नही चल पाया है । वहीं कारखाने के एक अधिकारी देवाशिष बसु ने कहा कि आज गर्म तेल मे कास्टिंग करते वक्त अचानक आग लग गई । कारखाने मे उस वक्त कोई मजबूर नहीं था।लेकिन एक अनुमान के अनुसार 25 लाख का नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here