गुरुवार को दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के आटियाबाड़ी के बस स्टैंड परिसर में तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन INTTUC की ओर से एक सभा बुलाया गया था। इसके लिए मंच तैयार किया गया था। सुबह 10:00 बजे अचानक मंच में आग लगा दिया गया। उत्तेजित लोगों ने पूरे मंच को तो डाला। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच मतविरोध के कारण ही यह घटना घटी है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक जगदीश चंद्र बर्मन ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस के नेता संजय बर्मन और उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता चितरंजन विश्वास ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने की वजह से उनके साथ भी मारपीट की गई है। वहीं दूसरी और संजय बर्मन ने सभी आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि संगठन के अंदरूनी कलह के वजह से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है ।काफी संख्या में पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया है।