Fearing Jawad cyclone, the farmers reaped their harvest
Fearing Jawad cyclone, the farmers reaped their harvest

जवाद तूफान का प्रभाव पश्चिम बंगाल में भी पड़ सकता है। इसका आभास अलीपुरद्वार मौसम विभाग ने दिया है। जवाद तूफान का असर अभी से कोलकाता और आसपास के इलाकों में दिखने लगा है। बादल काले होते नजर आ रहे हैं। पश्चिम बर्दवान जिला में हल्की बारिश भी शनिवार सुबह से शुरू हो गई है। किसानों को यह डर सता रहा है कि जवाद तूफान के वजह से उनके फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। और यही वजह है कि किसान युद्ध कालीन तत्परता से अपने खेतों से धान काट कर अपने घर ले जा रहे हैं। क्योंकि तूफान के वजह से अगर लगातार बारिश हुई तो धान के फसल को काफी नुकसान हो सकता है। क्योंकि धान की फसल पक चुकी है ।2 दिन पहले राज्य सरकार की ओर से इलाके में किसानों को सावधान भी किया गया है और उसी के बाद से किसान अपने पके धान को काटकर अपने घर ले जा रहे हैं ।किसानों ने इस संबंध में क्या कहा आइए सुन लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here