5 महीने के बकाए वेतन और नौकरी में फिर से बहाली की मांग को लेकर एफसीआई के गोदाम कर्मचारियों ने आज कूचबिहार के कैंसर हॉस्पिटल इलाके में धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है। इसी के साथी एफसीआई प्रबंधन ने गोदाम के सुरक्षाकर्मियों को हटाने की बात भी कही है। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि एफसीआई भूतपूर्व बीएसएफ और सेना के जवानों को सुरक्षा के ड्यूटी में लगाएंगे। हमारा संगठन इसका विरोध करता है। अगर ऐसा होता है तो हमारे लोग बेरोजगार हो जाएंगे।