मानसिक रोग से ग्रसित एक युवति को मालदा जिला के मिल्की थाना पुलिस ने उसके परिवार को सौंप दिया। बेटी को पाकर परिवार के लोग बेहद खुश हैं ।मानसिकरोग से ग्रसित युवती का नाम मौसमी खातून बताया गया है और उसका घर ओल्ड मामला के बालिया नवाबगंज इलाके में है। कुछ दिन पहले मानसिक रोग से ग्रसित युवती कहीं खो गई थी। परिवार वालों ने उसे काफी ढूंढा। लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो परिवार वालों ने थाने में गुमशुदी की शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस युवती को ढूंढने की कोशिश में जुट गई थी और आखिरकार पुलिस ने मौसमी खातून को ढूंढ निकाला। पुलिस ने युवती को उनके परिवार जनों को सौंप दिया