मालदा जिला के मानिकचक ब्लॉक में गंगा नदी के व्यापक कटाव की वजह से इलाके में भय और आतंक का माहौल बना हुआ है। सबसे बुरी स्थिति गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन बालूटोला इलाहीटोला इलाके की है। जहां पिछले 10 दिनों से लगातार नदी कटाव जारी है। नदी के कटाव के वजह से अब तक डेढ़ सौ बीघा जमीन गंगा में समा गई है। गंगा नदी किनारे बने काफी घर भी नदी कटाव के कारण गंगा नदी में समा गए हैं। जिस गति से नदी का कटाव जारी है उसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी भय और आतंक बना हुआ है। गांव के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा के बाद भी प्रशासन के कोई भी अधिकारी इलाके में आकर स्थिति का जायजा नहीं लिया है और ना ही हमें इसी प्रकार का सरकारी सहयोग मिल रहा है। गांव के लोगों ने नदी कटाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है और तुरंत गंगा नदी के किनारे गार्डवाल बनाने की मांग किया है ।इलाके के तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य ने बताया कि बार-बार मंत्री, एमएलए और जिला प्रशासन को बताने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। नदी किनारे बने कच्चे घरों को लोग दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं।
https://youtu.be/Vfn2GkJwEQw
Post Views: 162