Even after the opening of the schools, students are not coming
Even after the opening of the schools, students are not coming

मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद से लगभग 20 महीनों बाद राज्य के स्कूल कॉलेज 16 नवंबर से खुल चुके है । लेकिन स्कूलों के खुल जाने के बाद डुआर्स के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम देखी जा रही है । इसे लेकर शिक्षक और अभिभावक काफी चिंतित है। इसी के मद्देनजर विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से माल महकमा का राजाडांगा पीएम हाइ स्कूल के शिक्षक शिक्षिका आगे आये है । विद्यालय के मैनेजमेंट कमिटी और शिक्षकों ने विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने के लिये 9 वीं से लेकर 12 कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ अहम बैठक किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध शर्मा ने बताया की 16 नवंबर से स्कूल खुल तो गयी है, लेकिन क्लास में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत कम हो गयी है । विद्यार्थी पहले की तरह ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्लास में आए इसके लिए हम लोग विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ बैठक कर रहे हैं। हमारी कोशिश यही है कि विद्यार्थी फिर स्कूल आए और अपनी पढ़ाई को जारी रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here