मंगलवार की रात रानीगंज के शापूई इलाके में ईसीएल के कर्मचारी मदन बावरी को अज्ञात लोगों ने तीन गोली दागकर हत्या कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के समय मदन बावड़ी एक मांस की दुकान पर बैठकर अड्डा मार रहे थे। और उसी समय अचानक कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और मदन बावड़ी पर गोलियां बरसाने लगे। गोली दागने के बाद अज्ञात लोग वहां से फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव बना हुआ है। पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर इस हमले के पीछे किन का हाथ है और किस वजह से यह हमला किया गया है।