ECL employee murdered in Raniganj
ECL employee murdered in Raniganj

मंगलवार की रात रानीगंज के शापूई इलाके में ईसीएल के कर्मचारी मदन बावरी को अज्ञात लोगों ने ‌ तीन गोली दागकर हत्या कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के समय मदन बावड़ी एक मांस की दुकान पर बैठकर अड्डा मार रहे थे। और उसी समय अचानक कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और मदन बावड़ी पर गोलियां बरसाने लगे। गोली दागने के बाद अज्ञात लोग वहां से फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव बना हुआ है। पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर इस हमले के पीछे किन का हाथ है और किस वजह से यह हमला किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here