
एक और ममता बनर्जी जहां पूरे राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। वहीं दूसरी और अभी भी पंचायत से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के अंदर अंदरूनी मतभेद खत्म नहीं हुआ है ।आपसी गुटबाजी के वजह से संगठन को काफी नुकसान पहुंच रहा है। मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों को साथ लेकर तृणमूल कांग्रेस के ही पंचायत समिति के सदस्यों ने कालियाचक दो नंबर ब्लॉक के पंचायत समिति के अपने ही अध्यक्ष टिंकू रहमान विश्वास को पद से हटा दिया। बीते कल मंगलवार को पंचायत समिति की एक सभा में कुल 22 सदस्यों मे से अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 14 सदस्य मौजूद थे। और 14-0 के मतदान से टिंकू रहमान को पद से हटा दिया। ब्लॉक अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति के अधिकांश सदस्यों ने पंचायत समिति के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था और उसी को लेकर आज सभा थी। इस सभा में 14 पंचायत समिति के सदस्य मौजूद थे ।बाकी लोग ना आने के कारण 14-0 से सभापति को उनके पद से हटा दिया गया। 10 दिन के अंदर नए सभापति का चुनाव किया।