सांप पकड़ने के दौरान सांप के डसने से मालदा के एक युवक बंकिम स्वर्णकार की मौत को लेकर अलीपुरद्वार के विज्ञान और युक्तिवादी संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल बीते कल मालदा जिला के स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर डेपुटेशन दिया है। संस्था के सदस्यों ने मृत बंकिम स्वर्णकार के परिवार से भी जाकर मिला। अलीपुरद्वार से आए प्रतिनिधि मंडल ने उस प्राथमिक अस्पताल का भी दौरा किया जहां पर बंकिम स्वर्णकार को ले जाया गया था। प्रतिनिधिमंडल में कौशिक दे,संत दे और जयंत चक्रवर्ती थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि यह बहुत ही दुखदायी घटना है।हम सभी से अनुरोध करते हैं कि बिना प्रशिक्षण के सांप को बिल्कुल भी ना पकड़े।