Don't catch snakes without training

सांप पकड़ने के दौरान सांप के डसने से मालदा के एक युवक बंकिम स्वर्णकार की मौत को लेकर अलीपुरद्वार के विज्ञान और युक्तिवादी संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल बीते कल मालदा जिला के स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर डेपुटेशन दिया है। संस्था के सदस्यों ने मृत बंकिम स्वर्णकार के परिवार से भी जाकर मिला। अलीपुरद्वार से आए प्रतिनिधि मंडल ने उस प्राथमिक अस्पताल का भी दौरा किया जहां पर बंकिम स्वर्णकार को ले जाया गया था। प्रतिनिधिमंडल में कौशिक दे,संत दे और जयंत चक्रवर्ती थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि यह बहुत ही दुखदायी घटना है।हम सभी से अनुरोध करते हैं कि बिना प्रशिक्षण के सांप को बिल्कुल भी ना पकड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here