खेल खेल में एक बच्चे के गले में सेफ्टीपिन फंस जाने से बच्चे को गंभीर हालत में 6 अगस्त को जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बच्ची का घर धुपगुरी बताया गया है। जब जलपाईगुड़ी अस्पताल में एक्सरे किया गया तो पता चला कि बच्चे के गले में सेफ्टीपिन फंसी हुई है। तुरंत बच्चे को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया। बच्चे की गंभीरता को देखते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने एक टीम का गठन किया और तत्काल ही बच्चे का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चे को सीसीयू में रखा गया। जहां बच्चा अभी बिल्कुल स्वस्थ हैं। बच्चे को अब खाने की अनुमति भी डॉक्टर ने दे दिया है। बहुत जल्द बच्चे को घर वापस भेज दिया जाएगा। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कॉलेज के डॉक्टरों ने जिस प्रकार बच्चे का ऑपरेशन किया है उसे लेकर बच्चे के परिवार वाले बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी बीते मार्च महीने में सिलीगुड़ी के आशिकगड़ मोर के एक शिशु के गले में सुपारी फस गई थी। उसे भी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाला था।