प्रधानमंत्री के दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने कूचबिहार शहर के ग्वालापट्टी इलाके के शिवमंदिर में जा कर पूजा अर्चना किया। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर के तोरण का विधिवत उद्घाटन किया। इसी मौके पर पूरे देश में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत कूचबिहार में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवमंदिर में जा कर पूजा अर्चना किया।