District meeting of INTTUC concluded in Chalsa
District meeting of INTTUC concluded in Chalsa

पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस इन दिनों ब्लॉक से लेकर पंचायत स्तर तक अपने सभी संगठनों को मजबूत करना चाहती है। बीते कल मैटली ब्लॉक के चालसा में आई एन टी टी यू सी की जिला कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में 15 ब्लॉक अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई। इसके साथ ही साथ जलपाईगुड़ी जिला के लिए 35 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है। इस मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष महुआ गोप भी मौजूद थी। महुआ गोप ने कहा कि जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। तृणमूल कांग्रेसी अपने सभी शाखाओं को मजबूत करना चाहती हैं। गौरतलब है कि चाय बागान इलाकों में अभी भी तृणमूल कांग्रेस का संगठन उतना मजबूत नहीं है। यही वजह है कि पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस अपने संगठन को चाय बागान इलाकों में मजबूत करना चाहती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here