पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस इन दिनों ब्लॉक से लेकर पंचायत स्तर तक अपने सभी संगठनों को मजबूत करना चाहती है। बीते कल मैटली ब्लॉक के चालसा में आई एन टी टी यू सी की जिला कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में 15 ब्लॉक अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई। इसके साथ ही साथ जलपाईगुड़ी जिला के लिए 35 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है। इस मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष महुआ गोप भी मौजूद थी। महुआ गोप ने कहा कि जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। तृणमूल कांग्रेसी अपने सभी शाखाओं को मजबूत करना चाहती हैं। गौरतलब है कि चाय बागान इलाकों में अभी भी तृणमूल कांग्रेस का संगठन उतना मजबूत नहीं है। यही वजह है कि पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस अपने संगठन को चाय बागान इलाकों में मजबूत करना चाहती है।