District administration's campaign against removal of sand and stones from the river

जिला प्रशासन द्वारा नदियों से बालू और पत्थर निकालने पर पाबंदी लगाए जाने के बाद भी इस धंधे से जुड़े लोग हैं बाज नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि जिला शासक के निर्देश पर जिला प्रशासन के लोगों ने चोपड़ा थाना के चितलघाटा के इलाके में अभियान चलाया। जिला प्रशासन द्वारा चलाए अचानक अभियान से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। उत्तर दिनाजपुर जिला शासक अरविंद मीणा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिला शासक ने महानंदा नदी पर बने बांध का निरीक्षण भी किया। जिला शासक ने गांव के लोगों के विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत भी किया। गांव के लोगों ने बताया कि इलाके में बांध की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गांव के लोगों ने जिलाशासक से अनुरोध किया है कि बांध की मरम्मत करवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here