Dipankar Chakraborty needs your help

जिंदगी कब किस ओर मोड़ ले लेगी किसी को पता नहीं। कुछ ऐसा ही हुआ है सिलीगुड़ी के देशबंधु पारा के रहने वाले दीपंकर चक्रबर्ती के साथ। 6 महीने पहले तक पूरा परिवार खुशहाल था। लेकिन अचानक 6 महीनों से दीपंकर चक्रबर्ती बिस्तर पर ही अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। किडनी के साथ ही साथ हार्ट की बीमारी ने दीपंकर चक्रबर्ती को इस कदर घेर लिया है कि अब उनका बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो गया है। परिवार में कमाने वाले दीपंकर चक्रबर्ती के अचानक बीमार पड़ जाने से पूरे परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी के पास इतने पैसेनहीं है कि वह अपने पति का इलाज करा सकें। डॉक्टरों ने दीपंकर चक्रबर्ती के इलाज के लिए बाहर जाने का परामर्श दिया है। लेकिन पैसों के अभाव में इन दिनों दीपंकर चक्रबर्ती मौत से जीने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमने देखा है कि सिलीगुड़ी के लोगों ने और सामाजिक संस्थाओं ने अनेक बार ऐसे लोगों को मदद किया है जिन्होंने जीने की उम्मीद भी छोड़ दिया था। हम सिलीगुड़ी के लोगों से और सामाजिक संस्थाओं से विनती करते हैं कि अगर हो सके तो दीपंकर चक्रबर्ती को आर्थिक मदद देकर उसे एक नई जिंदगी प्रदान करें। जिंदगी और मौत तो भगवान के हाथ होती हैं।लेकिन इसी के बीच आप लोगों का सहारा दीपंकर चक्रबर्ती के परिवार को बहुत मदद कर सकता है। न्यूज़ नाउ आप सभी से अनुरोध करता है कि दीपंकर चक्रवर्ती को ‌ नई जिंदगी देने के लिए यथाशक्ति आर्थिक मदद करें। आप हमसे भी संपर्क कर सकते हैं। या फिर आप दीपंकर चक्रवर्ती की पत्नी अंकिता से भी संपर्क कर सकते। उनका मोबाइल नंबर हैं 9679958629।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here