घर के सामने की जमीन में गंदगी और मल फेंके जाने का विरोध करने पर एक गृहवधू के हाथों के दो उंगलियां काट लेने का आरोप लगा है देवर सहित परिवार के लोगों के खिलाफ। अपनी पत्नी को बचाने गए पति पर भी जानलेवा हमला हुआ। गंभीर हालत में गृहवधु को मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना गुरुवार की सुबह मालदा के वैष्णव नगर थाना के कासिम पारा इलाके की है। इस घटना में शामिल देवर और परिवार के सदस्यों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया है। मुख्य आरोपी फरार हैं। घायल गृहवधू का नाम आलहार बीवी बताए गया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया है कि घायल महिला की दो उंगलियां पूरी तरह से काट ली गई है और शरीर से काफी खून भी बह गया है। अभी भी गृहवधू की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों से पता चला है कि पेशे से किसान मंसूर के घर के सामने उनके भाई खूरशेद शेख और नूर मोहम्मद अक्सर गंदगी और मल फेंका करते थे। और उसके दुर्गंध के वजह से आए दिन अलहार बीवी विरोध करती थी। आज सुबह जब आलाहार बीवी ने फिर विरोध किया तो उसके देवर ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और उसकी हाथ की दो उंगलियां काट डाला। इस घटना में 7 लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं ।पुलिस पूरी जांच में जुट गई है।