Demonstration for the rescue of Atri river
Demonstration for the rescue of Atri river

बालूरघाट की अत्री नदी शहर की लाइफ लाइन है। अत्री नदी के आसपास अवैध कब्जा लगातार जारी है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता शहर के प्रोमोटर के साथ मिलकर अत्री नदी के जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इसके वजह अत्री नदी का अस्तित्व खतरे में है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन को बार बार बताने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। यही वजह थी अब भाजपा नगरपालिका चुनाव से पहले अत्रि नदी को एक बड़ा मुद्दा बनाकर हर वार्ड में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आज भाजपा टाउन कमिटी ने नगरपालिका के दो नंबर वार्ड में अत्री नदी बचाव नारे को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here