Demonstration demanding job for the son of the deceased employee

माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ऑपरेशन अंड मेन्टेनेन्स विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से मृत एक कर्मचारी के बेटे को नौकरी देने के मांग पर हॉस्पिटल परिसर पर धरना दिया । धरने पर बैठे राजा बनर्जी ने बताया की विगत मई में हॉस्पिटल का एक कर्मचारी कुलप्रसाद ब्राह्मनी कोरोना संक्रमित हो कल मारे गए थे। मृत कर्मचारी के जगह उनके बेटा को को नौकरी देने आश्वासन दिया था। लेकिन बीते कल अन्य विभाग से एक कर्मचारी को मृत कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया। आंदोलनकारी कर्मचारियों ने बताया कि एजेंसी ने दूसरे व्यक्ति को नियुक्त करके गलत काम किया है। कुल प्रसाद का परिवार संकट के दौर से गुजर रहा है।इसलिये हम सभी हमारे मृतक सहयोगी के बेटा को नौकरी देने के मांग पर धरने पर बैठे है । ज्ञात हो विभाग के कामकाज को संभालने के लिए एक संस्था को भार सौंपा गया है। हॉस्पिटल के कर्मचारी उस संगठन के तहत काम करता है । इधर संस्था के साइड इंचार्ज समर मुखर्जी ने बताया की इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है एवं उच्च अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here