माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ऑपरेशन अंड मेन्टेनेन्स विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से मृत एक कर्मचारी के बेटे को नौकरी देने के मांग पर हॉस्पिटल परिसर पर धरना दिया । धरने पर बैठे राजा बनर्जी ने बताया की विगत मई में हॉस्पिटल का एक कर्मचारी कुलप्रसाद ब्राह्मनी कोरोना संक्रमित हो कल मारे गए थे। मृत कर्मचारी के जगह उनके बेटा को को नौकरी देने आश्वासन दिया था। लेकिन बीते कल अन्य विभाग से एक कर्मचारी को मृत कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया। आंदोलनकारी कर्मचारियों ने बताया कि एजेंसी ने दूसरे व्यक्ति को नियुक्त करके गलत काम किया है। कुल प्रसाद का परिवार संकट के दौर से गुजर रहा है।इसलिये हम सभी हमारे मृतक सहयोगी के बेटा को नौकरी देने के मांग पर धरने पर बैठे है । ज्ञात हो विभाग के कामकाज को संभालने के लिए एक संस्था को भार सौंपा गया है। हॉस्पिटल के कर्मचारी उस संगठन के तहत काम करता है । इधर संस्था के साइड इंचार्ज समर मुखर्जी ने बताया की इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है एवं उच्च अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।