सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आपसी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के बैनर पोस्टर को फाड़कर माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं। सोमवार की रात 34 नंबर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में तोड़ फोड़ किया गया और भाजपा के उम्मीदवार के बैनर, पोस्टर , सब फाड़ दिया गया। घटना की खबर मिलने के बाद विधायक और भाजपा के जिला अध्यक्ष विधायक आनंद बर्मन, विधायक सिखा चटर्जी सहित भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच इसकाविरोध किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष आनंदमय वर्मन ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।