Demand for construction of samadhi of Rajesh Tapas
Demand for construction of samadhi of Rajesh Tapas

बांग्ला बचाओ कार्यक्रम के तहत बुधवार को भाजपा के इस्लामपुर के नेता और कार्यकर्ता दाड़ीभिट श्मशान घाट में जाकर शहीद राजेश तापस के समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भाजपा के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीति से ऊपर उठकर शहीद राजेश तापस के समाधि का निर्माण करना चाहिए। इस मौके पर राजेश तापस के परिवार के लोग भी मौजूद थे ।भाजपा ने इलाके में बने नए सेतु का नाम राजेश तापस के नाम पर रखने का मांग किया है। भाजपा नेता प्रवीण दास और सूरजीत सेन ने कहा कि बहुत जल्द हम लोग इस संबंध में इस्लामपुर के महकमा शासक के माध्यम से ममता बनर्जी को एक ज्ञापन सौंपेंगे ताकि राजेश तापस की समाधि बनाई जा सके और सेतु का नाम उनके नाम पर रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here