मालदा में एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसके पास से रुपया और सोना की अंगूठी छिनताई की घटना को लेकर शहर में सनसनी मच गई है। घटना बुधवार रात इंग्लिश बाजार थाना इलाके के कदमतला की है।। घायल युवक का नाम सौरभ हलदार बताया गया है। घायल युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर रोज की तरह बुधवार की रात भी कदमतला इलाके में दोस्तों के साथ अड्डा मार रहा था। ठीक उसी समय 10 से 12 युवक शराब के नशे में आकर उससे पैसे की मांग किया। लेकिन जब सौरभ ने रुपया देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और उसके पास से सोने की अंगूठी और कुछ रुपया लेकर भाग खड़े हुए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।