Deadly attack on Trinamool Congress
Deadly attack on Trinamool Congress

बीते कल रात 9:00 बजे राजगंज ब्लॉक के गंडार मोर इलाके में असामाजिक तत्वों ने इलाके के तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता सुलेमान मोहम्मद पर गोली चला दिया था। इस घटना में कुल 2 लोग घायल हुए हैं। सुलेमान मोहम्मद के साथ ही साथ तपन महतो नाम का एक लॉटरी विक्रेता भी इस हमले में घायल हुआ है। गंभीर हालत में उन्हें सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सुलेमान मोहम्मद इलाके का प्रभावशाली तृणमूल कांग्रेस का नेता है। सुलेमान मोहम्मद चाय बागान मालिक है और जमीन की खरीद बिक्री भी करते हैं। हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। किस वजह से तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता सुलेमान मोहम्मद पर यह जानलेवा हमला हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। यह राजनीतिक हमला है या फिर इसके पीछे और कोई साजिश है इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद राजगंज ब्लॉक इलाके में काफी तनाव का माहौल देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here