दिनदहाड़े नदिया के शांतिपुर नगरपालिका इलाका के गोभागार इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक दुकानदार को दुकान से खींच कर बाहर लाया और उस पर जानलेवा हमला किया। इस घटना में दुकानदार पल्लव सेन बुरी तरह से घायल हो गए। घटना शुक्रवार सुबह11:00 बजे की है। दिनदहाड़े जनबाहुल इलाके में इस तरह की घटना को लेकर व्यापारियों में गुस्सा देखा जा रहा है। घायल व्यापारी की आवाज को सुनकर जब आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हमलावर वहां से फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में व्यापारी पल्लव सेन को शांतिपुर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के संबंध में शांतिपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दिया है।