मालदा मेडिकल कॉलेज से सटे इलाके में एक वृद्ध व्यक्ति के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सबसे पहले इलाके के एक चाय विक्रेता ने बुजुर्ग व्यक्ति के शव को देखा ।इसके बाद इलाके के लोगों ने इंग्लिश बाजार थाना पुलिस को सूचित किया। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग के शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया। मृत व्यक्ति का अभी तक परिचय पता नहीं चल सका है।