करोना के वैक्सीन को लेकर इन दिनों गांव से लेकर शहर हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। लोग वैक्सीन लेने के लिए रात से ही लाइन में लग जाते हैं। करोना प्रोटोकॉल को अनदेखा करते हुए लोगों की भीड़ कहीं ना कहीं खतरे की घंटी साबित हो सकती है। आज नागराकाटा ब्लॉक के लुकसान प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में असंख्य लोगों की भीड़ देखने को मिली। आज 500 लोगों को वैक्सीन देने की तारीख थी ।लेकिन अस्पताल परिसर में 500 से कहीं ज्यादा लोग नजर आए। वैक्सीन लेने के नाम पर दूर-दराज से काफी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में आ गए थे। इतनी ज्यादा भीड़ थी कि करोना प्रोटोकॉल को कोई भी नहीं मान रहा था। कई लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर इसी तरह भीड़ रही तो करोना फैलने का डर है। काफी लोग लाइन में बिना मास्क पहने ही खड़े थे।