पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जब से राज्य में टीएमसी का सरकार बनी है तब से रोज कोई ना कोई नेता बीजेपी ,सीपीआईएम और कांग्रेस को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे है । इस माहौल में मंगलवार दोपहर मालबाजार के सीपीआईएम का पार्टी कार्यालय में माल ब्लॉक के तेशिमला ग्राम पंचायत इलाके के 40 परिवार भाजपा को छोड़कर सीपीआईएम में शामिल हुये । सीपीआईएम मालबाजार एरिया कमिटि सचिव पार्थ दास , एरिया कमिटि सदस्य राजा दत्त ने 40 परिवार को सीपीआईएम का झंडा देकर पार्टी में शामिल किये । भाजपा छोड़कर सीपीआईएम में आये साहेबुर रहमान ने बताया की एक समय हम सभी सीपीआईएम पार्टी से जुड़े कार्यकर्त्ता थें। साल 2018 पंचायत चुनाव के समय हमारे साथ अन्याय हुअा था ।कई लोगों के खिलाफ झूठा मामला दायर कर दिया गया था और हमें घर छोड़कर बाहर जाना पड़ा। तृणमूल का मुकाबला करने के लिए हम सभी ने भाजपा का दामन थमा था । इसके बाद हमें यह समझ आया की भाजपा और टीएमसी पार्टी में कोई फर्क नही है। इसलिये आज हम सभी वापस सीपीआईएम में शामिल हुये । मालबाजार सीपीआईएम एरिया कमिटि के सदस्य राजा दत्त ने कहा की आम लोगों का समस्या का समाधान एक मात्र सीपीआईएम पार्टी ही कर सकती है ।