चौपरा थाना के बड़बिलला इलाके में चाय बागान पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष के वजह से इलाके में काफी तनाव फैल गया है। इस घटना में 4 लोगों को गोली लगी है। गंभीर हालत में उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक चाय बागान पर कब्जा करने के लिए कई महीनों से दो गुटों के बीच विरोध चल रहा था।इसे लेकर कई बार सामाजिक तौर पर पंचायत भी हुई। आज जब एक पक्ष चाय बागान पर कब्जा करने के लिए गया तो दूसरे पक्ष की ओर से हमला करने का आरोप लगा है। आरोप है कि दूसरे पक्ष से गोलियां चलाई और जमकर बमबारी किया। दोनों पक्षी तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बताए जाते हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता ताहिर अहमद ने इस बात को स्वीकार किया है कि दो गुटों के बीच संघर्ष हुआ है। दोनों ही गुट के लोग तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हैं। ताहिर ने बताया कि इसके पहले भी चाय बागान की समस्या को लेकर हम कई बार बैठक कर चुके हैं। लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया। आज दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। खबर मिलते ही विशाल पुलिसवाहिनी को इलाके में तैनात किया गया है।