Closed schools, colleges became bases of anti-social elements
Closed schools, colleges became bases of anti-social elements

20 महीनों से बंद स्कूल और कॉलेज के वजह से स्कूल और कॉलेज परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। मालदा जिला के कई स्कूलों में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री द्वारा 16 नवंबर से स्कूल और कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद कई स्कूलों की साफ सफाई के दौरान स्कूल परिसर में शराब की बोतल, नशा करने की सामग्री पाई गई है।घटना मालदा जिला के हरिशचंद्रपुर के बी एम हाई स्कूल और भजमोहन प्राथमिक विद्यालय की है। स्कूलों के साफ सफाई के दौरान काफी संख्या में शराब की बोतल पाई गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि 20 महीनों से बंद स्कूल के वजह से स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का अड्डा लगा करता था। जहां शराब पीने से लेकर जुआ तक खेला जाता है ।स्कूल के शिक्षकों ने इस संबंध में थाना में शिकायत भी दर्ज करवाया है। रात के अंधेरे में असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में घुसकर शराब और जुआ का अड्डा चलाते थे। मुख्यमंत्री की स्कूल खोले जाने की घोषणा के बाद से राज्य के अधिकांश स्कूलों की साफ सफाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here