सिलीगुड़ी मारवाड़ी युवा मंच शाखा ने गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक सिलीगुड़ी नगर निगम के 9 नंबर वार्ड समिति के साथ मिलकर सात दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 9 में 7 दिनों तक साफ सफाई की जाएगी ।आज पहले दिन मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा की ओर से स्वच्छता से संबंधित एक जागरूकता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया और वार्ड में डस्टबिन वितरण किया गया। मंच के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि महात्मा गांधी के स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सिलीगुड़ी शाखा ने स्वच्छ भारत और निर्मल बंगाल के अंतर्गत सात दिवसीय स्वच्छता अभियान शुरू किया है। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर टोटो में जागरूकता से संबंधित कवर लगाए गए और टोटो चालकों को माक्स और सेनीटाइजर वितरण किया गया।