प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए बासाबाड़ी चाय बागान के तरफ से क्लीन एंड ग्रीन कार्यक्रम के तहत चाय बागान के 500 महिलाओं को स्टील का टिफिन दिया गया। इस मौके पर चाय बागान के प्रबंधक और चाय बागान के अधिकारीगण मौजूद थे। चाय बागान के प्रबंधकों ने बताया कि बागान को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए हमने यह कार्यक्रम शुरू किया है। चाय भगवान प्रबंधक ने आगे बताया कि चाय प्रधान के महिलाओं को सस्ते दर पर सेनेटरी पैड पर दिए जाएंगे। चाय बागान प्रबंधक ने बताया कि चाय बागान में प्लास्टिक का ज्यादा उपयोग होने के वजह से बागान के साथ ही साथ पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। चाय बागान के राज कुमार मंडल ने आगे कहा कि चाय बागान में जगह-जगह कूड़ेदान लगाए जाएंगे ताकि बागान के श्रमिक बागान में गंदगी ना फैलाएं।